गिरिडीह में भाजपा ने रविवार को जिला कार्यालय में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन कर पार्टी को जमीनी स्तर पर मज़बूती देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं और संगठन की मजबूती पर ज़ोर दिया।
उन्होंने पार्टी की विचारधारा को आम जनता तक पहुँचाने का आह्वान किया। बड़ी संख्या में आम लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिससे साफ़ झलकता है कि जनविश्वास भाजपा के पक्ष में मज़बूती से खड़ा है। कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष महादेव दूबे समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।



