गिरिडीह के भंडारीडीह स्थित मरकज जामा मस्जिद में आज 13 अप्रैल 2025 को हज कमिटी ऑफ इंडिया झारखंड सरकार के सहयोग से हज ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सैकड़ों हाजियों ने भाग लिया। रांची से आए हाजी सिद्दीकी साहब, चतरा से मौलाना अबू दरदा साहब और मस्जिद के इमाम हाजी इदरीस साहब ने हाजियों को हज की महत्वपूर्ण जानकारी और व्यवहारिक ट्रेनिंग दी।
इस आयोजन को सफल बनाने में अंजुमन भंडारीडीह के सदर मोहम्मद तसलीम, सेक्रेटरी मुदस्सिर रियाज समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और डॉक्टर रियाज ने अहम भूमिका निभाई। वार्ड पार्षद अब्दुल्ला जी ने भी सुबह से मौजूद रहकर कार्यक्रम को समर्थन दिया और हाजियों का हौसला बढ़ाया।



