गिरिडीह नगर के ICR रोड स्थित श्री श्याम भवन में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा और हनुमान अष्टक पाठ के साथ प्रसाद वितरण किया गया। रामनवमी पर संगठन के समक्ष प्रदर्शन कर चुकीं ओजस्विनी बहनों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र व ₹11,001 प्रदान किए गए और उन्होंने शौर्य प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में नगर और जिला समिति को शस्त्र और भगवा वस्त्र भेंट किए गए।
आयोजन में प्रांत संगठन मंत्री कन्हैया लाल समेत कई गणमान्य पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



