Aba News

महिला कॉलेज Giridih के निकट खुला अर्ध सैनिक कैंटीन! सस्ते दर पर मिलेगा हर सामान!

गिरिडीह: महिला कॉलेज के निकट खुला अर्ध सैनिक कैंटीन! , यहां सस्ते दर पर मिलेगा हर सामान । इस विशाल डिपार्टमेंटल स्टोर का उद्घाटन गौतम राज की नानी, गीता अम्बस्टा ने किया। अर्ध सैनिक कैंटीन में खाद्य सामग्री से लेकर रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं सभी के लिए किफायती दरों पर उपलब्ध रहेंगी। यह कैंटीन सुबह 8:30 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुलेगी,

ताकि हर कोई इसका लाभ उठा सके। उद्घाटन समारोह में गौरव कुमार, गुलशन कुमार, अंकित कुमार, बारूद सिंह, कौशिकी गौरव, मोनिका राज, अंजू कुमारी सिंह, नवल किशोर प्रसाद, मनीष कुमार, यशस्वी गौरव, और नित्या सिन्हा समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। गिरिडीह में यह कैंटीन अपने आप में एक अनोखी पहल है, जहां सस्ते दर पर सामान मिलेगा, जो निश्चित रूप से स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें