गिरिडीह के बेरगी महेश मुंडा रोड पर स्थित मनमोहक स्वीट्स एंड स्नैक्स का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने फीता काटकर किया। यह प्रतिष्ठान आधुनिक सुविधाओं से लैस है और अपने स्वादिष्ट मिठाइयों व स्नैक्स के लिए जाना जाएगा।मुख्य अतिथि मुनिया देवी ने इसे गुणवत्ता और उत्कृष्ट सेवा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठान स्थानीय लोगों को रोजगार देने और शहर के बाहर भी अपनी पहचान बनाने में सक्षम होगा। उद्घाटन समारोह में गिरिडीह के कई गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
स्वीट्स एंड स्नैक्स प्रतिष्ठान के संचालक विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की मिठाइयां और स्नैक्स उपलब्ध कराना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह प्रतिष्ठान अपनी सेवाओं को निरंतर बेहतर बनाएगा और ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देगा।



