गिरिडीह बिरनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की। बिरनी और भरकट्टा थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में शांतिपूर्ण माहौल में नमाज संपन्न हुई, जिसके बाद इमाम ने खुत्बा दिया और दुआएं मांगी गईं। सरिया इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन स्वयं त्योहार की निगरानी करते नजर आए, जबकि पुलिस प्रशासन भी पूरी सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखा। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दीं और आपसी भाईचारे को मजबूत किया। इस अवसर पर दलाँगी, गुड़ीटांड, मखामार्गो, बिरनी, तेतरिया सालेडीह, केदुआ, कुबरी, चिरूडीह, शाखाबारा, मनकडीहा, बलगो, खाखीपीपर, बलिया, खेदवारा, जमडीहा, द्वारपहारी सहित अन्य क्षेत्रों में भी ईद की नमाज अदा की गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की सतर्कता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।



