गिरिडीह पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने ईद के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार आपसी प्रेम, शांति और उदारता का संदेश देता है।उन्होंने अपने गांव सोनबाद (पतारी) सहित कई अन्य स्थानों पर मुस्लिम भाइयों के साथ ईद मिलन किया और सभी धर्मों के सम्मान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा और सौहार्द ही समाज तथा देश को मजबूत बनाता है।
इस अवसर पर छात्र नेता अखिलेश राज, मो. राजा, मो. मिट्ठू, मो. नवाब, मो. कुर्बान, मो. अख्तर, मो. सरफराज, मो. इम्तियाज, मो. नियाज़, मो. रिंकू, मो. माड़ो, मो. मिंटू, मो. इब्राहिम सहित अन्य लोग मौजूद थे।



