Aba News

प्रतिभा सम्मान 2025: मेधावी छात्रों और समाजसेवियों का गौरवशाली सम्मान

गिरिडीह, 30 मार्च 2025 – मारवाड़ी युवा मंच, गिरिडीह शाखा द्वारा आयोजित “प्रतिभा सम्मान समारोह 2025” में शिक्षा, खेल, कला और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को भव्य सम्मान दिया गया। इस खास आयोजन में मुख्य अतिथि ASP सुरजीत कुमार, मंच के अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सरावगी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 10वीं-12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ-साथ CA, CS, MBBS, UPSC और स्टार्टअप क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के संयोजकों निखिल झुनझुनवाला, रवि गाड़िया, सुमित भुदोलिया और सूरज बगला के प्रयासों से यह समारोह यादगार बन गया। मंच के पूर्व अध्यक्षों और समर्पित कार्यकर्ताओं को विशेष सम्मान देते हुए मारवाड़ी युवा मंच ने समाज में प्रेरणा और सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह की भव्यता ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें