गिरिडीह के विभिन्न ईदगाहों में सोमवार को ईद-उल-फित्र की नमाज अकीदत और उमंग के साथ अदा की गई। बरवाडीह स्थित ईदगाह समेत भंडारीडीह, मोहनपुर, बिशनपुर, लाइन मस्जिद बुढ़ियाखाद, कोलडीहा, सिकदारडीह, तेलोडीह सहित कई अन्य मस्जिदों और ईदगाहों में बड़ी तादाद में नमाजी पहुंचे और खुदा के आगे सजदा किया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी, जिससे माहौल में भाईचारे और सौहार्द की खुशनुमा झलक देखने को मिली।
ईदगाहों और मस्जिदों में सजदे के बाद मुल्क और दुनिया में अमन, भाईचारा और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं। त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। ईद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे लोगों ने बिना किसी चिंता के अपने धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए। पूरे शहर में ईद की रौनक देखने लायक थी, जहां बाजारों में चहल-पहल और लोगों के चेहरों पर खुशी की झलक साफ नजर आई।



