गिरिडीह के नगर भवन में रमजान के अंतिम जुम्मे की शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया, जिसमें नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद समेत कई गणमान्य लोग और रोजेदार शामिल हुए। जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस नेता शदाब अख्तर, साहनवाज अंसारी, इरशाद अहमद वारिस, सैफ अली गुड्डू समेत बड़ी संख्या में रोजेदारों ने इस पवित्र मौके पर एक साथ रोजा खोला और इफ्तार किया। रमजान के अंतिम जुम्मे की वजह से नगर भवन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे माहौल आध्यात्मिकता और भाईचारे से सराबोर हो गया।



