गिरिडीह में आगामी ईद और रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क मोड में नजर आ रहा है। शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए चौक-चौराहों से लेकर गाँव की गलियों तक पुलिस की पैनी निगरानी जारी है। नगर क्षेत्र में डीएसपी नीरज कुमार सिंह और इंस्पेक्टर शैलेश कुमार की अगुवाई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, वहीं सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव और इंस्पेक्टर श्याम किशो
र महतो ने बरवाडीह समेत शहर की सड़कों पर सुरक्षा का जायजा लिया। एसडीपीओ ने बताया कि उपायुक्त और पुलिस कप्तान के निर्देश पर डीजे, सोशल मीडिया गतिविधियों और संदिग्ध वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।



