गिरिडीह के पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन में प्रकृति के पर्व सरहुल की पूर्व संध्या पर पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने पारंपरिक उत्साह के साथ आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम देखा। दिन में सरना धर्म के पाहन ने विधि-विधान से सखुआ वृक्ष की पूजा की और सभी श्रद्धालुओं को सखुआ फूल देकर प्रकृति के संरक्षण और भाईचारे का संदेश दिया। मांदर की थाप पर महिला-पुरुष आदिवासी गी
तों पर झूमते नजर आए, तो संध्या में सभी पारंपरिक वेशभूषा में एक-दूसरे को सरहुल की शुभकामनाएं देते दिखे। इस मौके पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीपीओ ने कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जीने और अपनी संस्कृति से जुड़ने की सीख देता है। पूजा में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सतेन मुंडा, सरना समिति अध्यक्ष बुद्धदेव उरांव सहित कई आदिवासी प्रतिनिधि शामिल हुए और प्रकृति पूजा के इस अद्भुत पर्व को मिलकर मनाया।



