गिरिडीह जिला मुख्यालय के परिसदन सभागार में आज राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य सचिव महोदय ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, जिसमें जिले के शिक्षा, नगर निगम, पंचायती राज समेत अन्य विभागों की कार्यप्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान आयोग ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी न हो।
उन्होंने खास तौर पर शिक्षा और पंचायत विभाग के अधिकारियों को योजनाओं की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी धनवार और सरिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद आयोग के सदस्य सचिव और अधिकारियों की टीम ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 13, 15 और 16 स्थित पांडेयडीह और बरमसिया इलाकों का निरीक्षण किया, जहां सर्वेक्षण के दौरान प्राप्त शिकायतों की जमीनी हकीकत जानी गई। आयोग को नगर निगम क्षेत्र से कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई थीं,
जिनका समाधान कर दिया गया है, वहीं सरिया क्षेत्र से आई 3 शिकायतों का भी निपटारा किया जा चुका है। सरकार की योजनाएं कितनी पारदर्शिता और ज़मीन पर असरदार तरीके से लागू हो रही हैं, और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए आयोग कितनी गंभीरता से निगरानी कर रहा है।



