गिरिडीह में रमजान के पवित्र महीने के अंतिम जुम्मे की नमाज शुक्रवार को पूरे अकीदत और श्रद्धा के साथ अदा की गई। तेज गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में रोजेदार मस्जिदों और सड़कों पर जुटे और नमाज अता की। नगर निगम ने लाइन मस्जिद रोड की सफाई कराने के साथ-साथ पानी का छिड़काव भी किया, जिससे नमाजियों को थोड़ी राहत मिल सके। तय समय पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और पूरे अनुशासन के साथ इबादत में लीन हो गए।
नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। नगर थाना पुलिस ने लाइन मस्जिद रोड को दोनों ओर से बैरिकेडिंग कर यातायात को नियंत्रित किया। खुद डीएसपी नीरज सिंह और थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए। प्रशासन की सक्रियता और मुस्लिम समुदाय के अनुशासन ने मिलकर रमजान के अंतिम जुम्मे को शांतिपूर्ण और भव्य बना दिया।



