झारखंड के गिरिडीह ज़िले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां महज़ ढलाई में पानी डालने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बदडीहा गांव में एक ही परिवार के बीच हुए खूनी संघर्ष में अशोक राम नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा अमोद कुमार गंभीर रूप से घायल है। परिजनों का आरोप है कि अशोक राम के अपने रिश्तेदार कैलाश राम और उनके परिवार ने मिलकर पहले अशोक राम पर खटिया के पउआ से ताबड़तोड़ हमला किया और फिर बेटे अमोद को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल अमोद कुमार की हालत नाज़ुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है।



