गिरिडीह गुरुवार को गावां प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें मनरेगा, अबूवा आवास, तालाब, डोभा और बागवानी जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख ललिता देवी ने की और संचालन उप प्रमुख नेहा कुमारी ने संभाला। पंचायत समिति सदस्य अखिलेश यादव ने मनरेगा योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर बीपीओ भीखदेव पासवान को आड़े हाथों लिया और अयोग्य लाभुकों को हटाकर वास्तविक जरूरतमंदों को आवास देने की मांग की।
बैठक में कस्तूरबा विद्यालय में योग्य बालिकाओं के नामांकन और अपूर्ण विकास योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। प्रमुख ललिता देवी ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर योजनाओं में लापरवाही जारी रही, तो पंचायत सेवकों और रोजगार सेवकों पर कार्रवाई होगी। अंत में उन्होंने ईद और रामनवमी की शुभकामनाओं के साथ बैठक का समापन किया। बैठक में बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह समेत कई अधिकारी और पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।



