Aba News

मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा को मिला विशेष सम्मान, अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष हुए सम्मानित

गिरिडीह झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नेतृत्व में 23 मार्च 2025 को जमशेदपुर में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन ‘अन्वेषण’ के दौरान गिरिडीह शाखा ने अपनी शानदार उपलब्धियों के लिए कुल 16 पुरस्कार हासिल किए। इनमें सत्र 2024-25 के लिए युवा राहुल केड़िया को ‘श्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष’ और युवा शशांक अग्रवाल को ‘श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष’ के सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा, गिरिडीह शाखा को ‘श्रेष्ठ शाखा’ के प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेंद्र भट्टर, प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, और कई गणमान्य अतिथियों ने इन युवा नेताओं को सम्मानित किया।

 

इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राहुल केड़िया ने कहा कि यह सम्मान उनकी पूरी टीम की मेहनत और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने विशेष रूप से शाखा सचिव अंकित सरावगी के प्रयासों की सराहना की, जिनकी अथक मेहनत ने इस उपलब्धि को संभव बनाया। समारोह में पूर्व अध्यक्ष धीरज जैन, संजय शर्मा, रोहित जालान समेत कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने गिरिडीह शाखा की इस उपलब्धि को संगठन के लिए गर्व का क्षण बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें