गिरिडीह जिले के नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां असामाजिक तत्वों ने 21 वर्षीय हैदर अंसारी उर्फ मोनू पर चाकू और उस्तुरा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि हैदर अंसारी नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकले ही थे कि कुछ हमलावरों ने अचानक हमला बोल दिया, गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा और धारदार हथियारों से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है। इस हमले के बाद पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।



