गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र स्थित श्री साईं हॉस्पिटल में पथरी के ऑपरेशन के बाद एक महिला मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतका की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुप्पी निवासी मंजूर अंसारी की पत्नी साजदा खातून के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, 19 मार्च को उन्हें ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया था, जो रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ऑपरेशन के बाद उन्हें सोमवार को घर भेज दिया गया, लेकिन मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें वापस अस्पताल ले गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि साजदा खातून के पेट में पानी भर गया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन तनाव बढ़ता गया। पुलिस के हस्तक्षेप और समझाने-बुझाने के बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी। इस मामले में अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या मरीजों की देखभाल में लापरवाही बरती जा रही है?



