देवरी थाना क्षेत्र के भोजपुरो मोड़ पर बने यात्री शेड को जेसीबी से तोड़ने के विरोध में ग्रामीणों ने मंडरो-खरियोडीह सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 21 फरवरी की रात को छोटी यादव, मिथुन यादव और नागेश्वर यादव ने जेसीबी मशीन लगाकर शेड को गिरा दिया, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने देवरी थाना, अंचल कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय में लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज होकर मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने भोजपुरो मोड़ पर सड़क जाम कर दिया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।



