गिरिडीह : धनबाद रोड स्थित वॉटरफॉल में ट्यूशन के बाद नहाने गए 17 वर्षीय छात्र प्रिंस राज की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। बीएसएफ जवान वीरेंद्र वर्मा का बेटा प्रिंस दो दोस्तों के साथ वॉटरफॉल पहुंचा था, जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया।
दोस्तों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बाहर निकालने तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजन और पुलिस उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।



