गिरिडीह : श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के बैनर तले सतरंगी फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को हुआ, जो 10 मार्च तक चलेगा। पहले दिन निशान पूजा संकल्प एवं ज्योत का आयोजन हुआ, वहीं धनबाद से आए भजन गायक मनोज कुमार और उनकी टीम ने भजन संध्या में भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रविवार को 1300 निशान के साथ भव्य श्याम ध्वज यात्रा निकाली जाएगी, जो शहरभर में भ्रमण कर श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी। तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य पूरी तरह जुटे हुए हैं।



