Aba News

महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना महिला दिवस

गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं के अधिकारों व सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त गिरिडीह की पत्नी निशा एवं न्यायाधीश वेदांश प्रकाश की पत्नी सारिका कुमारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मदर्स के लिए फायरलेस कुकिंग और ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय की निर्देशिका रमनप्रीत कौर ने नारी सशक्तिकरण की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बना सकती है।

विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन चंद्रमल्लिका घोष ने किया और कार्यक्रम की भव्यता को सफल बनाने में शिक्षकों व स्टाफ का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें