पटेल नगर चौक पर ‘द विजन लाइब्रेरी’ का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिप अध्यक्ष ने इसे छात्रों के लिए ज्ञान का केंद्र बताया, जिससे उनकी पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी।
भाजपा युवा नेता मनीष वर्मा ने लाइब्रेरी को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बताते हुए छात्रों के लिए फायदेमंद बताया। संचालक ने जानकारी दी कि यहां वाई-फाई, कंप्यूटर, और पुस्तकालय की विस्तृत सुविधा उपलब्ध होगी। इस मौके पर सुरेश वर्मा, सदानंद वर्मा, जितेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।



