निमियाघाट थाना क्षेत्र के पेंक नारायणपुर गाँव में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना उसके पति को भारी पड़ गया। महिला अपनी दुकान में थी, तभी गांव के 4-5 लोग वहां पहुंचे और छेड़छाड़ करने लगे। जब महिला के पति कयूम अंसारी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और रॉड से उन पर बेरहमी से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल कयूम अंसारी को परिजन मीना जनरल अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन सवाल उठता है—क्या आम लोग अब अपने परिवार की इज्जत बचाने के लिए भी डरेंगे?



