गिरिडीह : झारखंड की अबुआ सरकार ने किसानों के सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम उठाया है। झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा के अनुसार, अबुआ बजट में सिंचाई सुविधा सुधारने के लिए तालाबों का गहरीकरण, जीर्णोद्धार, डीप बोरिंग समेत बिरसा बीज उत्पादन, सब्जी और फूलों की खेती, नर्सरी, मधुमक्खी पालन, चाय की खेती, कृषि यंत्रों और मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए करीब 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरकार का यह बजट किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।



