गिरिडीह : आज शिक्षक समन्वय समिति की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने पर गहरी नाराजगी जताई गई। बैठक में शिक्षकों ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। स्ट्रांग रूम में तैनात शिक्षकों की जिम्मेदारी तय करने और परीक्षा सुरक्षा को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।
शिक्षकों ने स्पष्ट कहा कि यदि निर्दोषों को फंसाने की कोशिश हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बैठक में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ और माध्यमिक शिक्षक संघ सहित कई शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



