गिरिडीह : विश्वनाथ नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज संतोष शर्मा की मौ:त के बाद मंगलवार को नया परिसदन भवन में झामुमो की बैठक आयोजित की गई। बैठक में झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार, पप्पू शाहनवाज अंसारी, मृतक के भाई और झामुमो नेता प्रदोष कुमार समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में नगर और मुफस्सिल थाना प्रभारी भी शामिल हुए, जहां झामुमो नेताओं ने मामले की जांच की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि कई एंगल से जांच जारी है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि पथरी के ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत होना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने उपायुक्त और सिविल सर्जन से उचित जांच की मांग की और कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने चिकित्सकों से अपील की कि गंभीर मामलों में मरीज को समय रहते बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाए, ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके।



