गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र में कुल 21 योजनाओं के शिलान्यास के लिए मंगलवार को नगर निगम परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने नारियल फोड़कर सभी योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
शिलान्यास में पीसीसी सड़क निर्माण समेत 1 करोड़ 71 लाख की लागत से स्वीकृत योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान संवेदकों को समय पर और गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई, ताकि योजनाओं का लाभ लंबे समय तक मिल सके।
कार्यक्रम में जेई मोहम्मद फिरोज, झामुमो नेता अजीत कुमार, पप्पू शाहनवाज अंसारी, वार्ड पार्षद, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, अशोक राम, सैफ अली समेत कई निगम कर्मी उपस्थित रहे। बताया गया कि नगर विकास मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू को इस कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन सत्र चलने के कारण वे नहीं आ सके।



