गिरिडीह : ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी गांव के समीप गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर मिल्क वैन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा, जहां से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान धनबाद जिले के पांडरकनाली दक्षिण गर्भुडीह निवासी 40 वर्षीय समरेश महतो के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मिल्क वैन धनबाद की ओर से आ रही थी, जबकि मृतक अपने घर लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हो गई। ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक और मिल्क वैन को जब्त कर लिया है, वहीं मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।



