गिरिडीह के मारुति टावर स्थित Global Infospace में “सिविल सोसाइटी, गिरिडीह” की बैठक में समाज के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए उद्देशिका और संविधान के प्रारूप को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। कई बैठकों में विचार-विमर्श के बाद प्रारूप समिति द्वारा किए गए संशोधनों को भी स्वीकृति मिली। आगामी बैठक में कार्यकारिणी का गठन और पदधारकों का चयन किया जाएगा।
बैठक में निर्मल झुनझुनवाला, सुनील खंडेलवाल, देवराज आनंद, महेश्वर नाथ सहाय, सुधीर अग्रवाल, राजेंद्र त्रिपाठी, शंकर पांडे और लखन लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शहरवासियों से अधिक संख्या में “सिविल सोसाइटी, गिरिडीह” से जुड़ने का आह्वान किया गया, ताकि मिलकर शहर की समस्याओं का समाधान किया जा सके।



