गिरिडीह : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने आगामी 4 मार्च को होने वाले झामुमो स्थापना दिवस को लेकर गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस डंपयार्ड परिसर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में लोडिंग मजदूरों को भारी संख्या में झंडा मैदान पहुंचने का आह्वान किया गया।
बनियाडीह और पपरवाटांड़ से जुलूस के रूप में लोडिंग मजदूर झंडा मैदान की ओर रवाना होंगे। यूनियन के नेताओं ने बताया कि गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में झामुमो स्थापना दिवस को लेकर जोश और उत्साह के साथ व्यापक तैयारियां चल रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठकों का आयोजन कर मजदूरों को जागरूक और संगठित किया जा रहा है, ताकि स्थापना दिवस पर एकता और शक्ति का प्रदर्शन किया जा सके।



