गिरिडीह : पीरटांड़ थाना क्षेत्र में बराकर नदी पुल पर बेहोशी की हालत में मिली नवविवाहिता गुलाब टुडू की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की मौसी फुलमुनी देवी ने बताया कि सुराबीन हेम्ब्रम शादी की नीयत से 17 जनवरी 2025 को गुलाब को भगा कर ले गया था इसके बाद दोनों के घर वालों ने उन दोनों की शादी करवा दी। एक सप्ताह बाद सुराबीन गुलाब को प्रताड़ित करने लगा। और जान से मारने की धमकी देने लगा।
जिसको लेकर बड़कीगांव के वार्ड सदस्य डिस्टीक हेम्ब्रम ने पूर्व में पीरटांड थाना में आवेदन भी दिया था। डिस्टीक हेम्ब्रम द्वारा बताया गया कि गुलाब के ससुराल वाले दहेज के रूप में अपाची बाईक की मांग कर रहे थे और गुलाब टुडू को कर रहे थे। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



