गिरिडीह : बद्री नारायण साहा डीएवी पब्लिक स्कूल में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष झा ल सा, जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने ऑनलाइन कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार बग्गा, जेएम फर्स्ट क्लास रूबी, पैनल अधिवक्ता सूरज नयन और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
यह क्लब स्कूली छात्रों को कानूनी रूप से जागरूक करने और उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। विद्यालय के प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्लब छात्रों को कानून और न्याय प्रणाली से जोड़ने में सहायक होगा।



