गिरिडीह : रविवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में पुराना पुलिस लाइन स्थित मानसरोवर तालाब में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में संत निरंकारी मिशन की मुखी माधुरी माता सहित सेवा दल के सेवादारों ने श्रमदान कर तालाब को स्वच्छ बनाया।
इस दौरान तालाब में जमी गाद और पानी के ऊपर फैली गंदगी को हटाया गया, साथ ही तालाब के किनारे फैले कचरे की सफाई भी की गई। मुखी माधुरी माता ने बताया कि संत निरंकारी मिशन देशभर में जलाशयों की सफाई का अभियान चला रहा है और इससे पहले अस्पताल व रेलवे स्टेशन की सफाई भी की जा चुकी है।
सेवा दल संचालक वीरेंद्र कुमार दास ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन का आधार है और इससे बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अभियान में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष सेवादारों ने भाग लिया और तालाब को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया।



