गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र के मन्द्रामों में बीती रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मीणा देवी (35 वर्ष), पति स्व. अशोक रविदास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार में मामूली कहासुनी के बाद मीणा देवी ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची, शव को जब्त कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।



