गिरिडीह : उपायुक्त गिरिडीह द्वारा समाहरणालय संपर्क के कर्मियों को प्रधान सहायक व उच्च वर्गीय लिपिक पद की जिम्मेदारी दी गई। इस उपलब्धि पर समाहरणालय के सभी कर्मियों ने उपायुक्त महोदय व स्थापना टीम को बधाई दी। इसी क्रम में प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई, जहां नवनियुक्त 9 प्रमुख कर्मियों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी गईं।
बैठक में प्रधान सहायक नगमा जरीन, वसीम अहमद, संजीत ठाकुर, मोहम्मद बबलू, राजेश कुमार, सूर्य, अर्चना कुमारी तथा यूडीसी पद पर राजीव रंजन सिंह व सरिता कुमारी उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी अनूप कुमार, प्यारेलाल पांडे, मुक्तेश्वर प्रसाद, प्रभात किरण तिग्गा, अमित कुमार सिंह, वसीम अकरम, प्रदीप गोस्वामी, ततलाल साहू, सुशील कुमार वर्मा, विजय प्रसाद वर्मा सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे।



