गिरिडीह : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने टावर चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार और शिक्षा व्यवस्था में विफलता का आरोप लगाते हुए कड़ी निंदा की।
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार निष्क्रिय हो चुकी है और मैट्रिक के हिंदी-इंग्लिश के प्रश्न पत्र खुलेआम लीक हो रहे हैं। बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं किसान मोर्चा के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें रंजीत कुमार राय, संदीप देव, नगर अध्यक्ष विक्की गुप्ता, गोपी तुरी, नीतीश कुमार, अंकित, अनुभव, अभिजीत, राहुल कुमार, अमित तर्वे, विशाल कुमार, अजय, सौरव, सत्यम, नवीन समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।



