गिरिडीह : श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर प्रिंसिपल डॉक्टर मधु श्री सेन सान्याल की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से मातृभाषा का झलक देखने को मिला और मातृभाषा विषय पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर प्रिंसिपल ने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित बांग्ला भाषा में संवेदनशील कहानी काबुलीवाला को प्रस्तुत की मौके पर हिंदी की प्रोफेसर दीपिका कुमारी ने पच परगनिया भाषा पर लोक कहानी की साझा की।
कार्यक्रम में डॉक्टर आतिश रंजन ने भाषा के विकास पर चर्चा करते हुए पहेलियां और मुहावरे को बताया। मौके पर डॉक्टर ज्योति चौधरी प्रदीप कुमार और अनिल छात्राओं ने भी कई तरह के संस्कृत पाठ कविता और मुहावरों को पेश किया। मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज सुनील कुमार डॉक्टर के एन शर्मा डॉक्टर संजीव सिंह डॉक्टर मनीष रतन प्रोफेसर नम्रता तिर्की और और सभी प्रोफेसर कर्मचारी छात्राएं उपस्थित थी।



