Aba News

डांडीडीह में SCW BUILDEASY का हुआ उद्घाटन, सभी प्रकार के हार्डवेयर सामान रहेंगे उपलब्ध

गिरिडीह : टुंडी रोड के डांडीडीह में SCW BUILDEASY का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि उद्योगपति अमरजीत सिंह सलूजा, भाजपा नेता दिनेश यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर अतिथियों ने संचालक को शुभकामनाएं देते हुए तरक्की की कामना किया।

इस संस्थान के संचालक संजय कुमार बरनवाल एवं उनके पुत्र शुभम बरनवाल ने बताया की यहां सभी प्रकार के हार्डवेयर से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण जैसे प्लंबिंग एवं फिटिंग के समान, एग्रीकल्चर स्टेशनरी ,रिलेटेड मेशनहैंड और टूल्स, आदि उपकरण सस्ते एवं होलसेल रेट में लोगों को प्राप्त होंगे।

इन्होंने लोगों से एक बार सेवा का मौका मांगा। मौके पर शुभम बरनवाल, वर्षा बरनवाल सहदेव बरनवाल, नीति श्रेया,अर्शी श्रेया,अशोक यादव दिलीप यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें