Aba News

10वां सालाना उर्स मुबारक: हजरत सूफी फकीर मोहम्मद हुसैन फिरदौस फरीदी जायसी

गिरिडीह : 21 से 26 फरवरी 2025 तक, हर साल की तरह इस साल भी हजरत सूफी फकीर मोहम्मद हुसैन फिरदौस फरीदी जायसी रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स मुबारक मखदूम नगर, नीचे पहाड़ीह, बरवाडीह, गिरिडीह (वार्ड नंबर 34) में धूमधाम से मनाया जाएगा।

सूफी बाबा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली से थे और धनबाद के झरिया बीसीसीएल में कार्यरत थे। उन्हें ख़िलाफ़त हजरत बाबा मख़्दूम शरफुद्दीन यहिया मुनीरी रहमतुल्ला अलैह (बिहार शरीफ) और हजरत दाता गुलजार शाह रहमतुल्ला अलैह (खगड़िया) से प्राप्त हुई थी। वे जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाते थे। 2015 में उनका इंतकाल हुआ और उनकी वसीयत के अनुसार गिरिडीह में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें