गिरिडीह : गुरुवार दोपहर NH-114 गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर रातडीह गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चार पहिया वाहन धनबाद से देवघर की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
घटना में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।



