गिरिडीह : जैक मैट्रिक साइंस परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया है। परीक्षा से दो दिन पहले ही यह प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, और गुरुवार को आयोजित परीक्षा में वही प्रश्नपत्र आया। इस खुलासे के बाद परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने हंगामा किया और परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई।
अभिभावकों ने भी चिंता जताई, क्योंकि इससे छात्रों को पुनः परीक्षा देनी पड़ सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जैक (JAC) ने हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं। छात्र संगठनों ने इस मुद्दे पर कड़ा विरोध जताया है।



