भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देशानुसार, इंटरनेट सुरक्षा को लेकर “साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए” थीम पर समाहरणालय सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव पर चर्चा हुई।
विशेषज्ञों ने बताया कि साइबर अपराधी एआई तकनीक के जरिये आपके मोबाइल नंबर से किसी और को कॉल कर सकते हैं, बिना आपको पता चले। कार्यशाला में डिजिटल सुरक्षा, साइबर जागरूकता और सुरक्षित इंटरनेट के महत्व पर जोर दिया गया, जिसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।



