तीसरी प्रखंड : मचानियाटांड में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लोहार विश्वकर्मा समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड के हर पंचायत से समिति के सदस्यों ने अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, सचिव प्रवीण विश्वकर्मा और अन्य समिति सदस्यों ने समाज को संगठित करने, शिक्षा के महत्व और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रोकने का संकल्प लिया। झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुद्वीप कुमार सोनू ने फोन के माध्यम से संदेश दिया, जिसमें समाज को एकजुट रहने और संघर्ष करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में लोहार समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा।



