गिरिडीह : महेशलुंडी पंचायत में कोलिमारंग चाणक की मोटर पांच साल से खराब पड़ी है, जिससे दर्जनों गांवों के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह मोटर मरम्मत के लिए सीसीएल वर्कशॉप भेजी गई थी, लेकिन वहां से चोरी हो गई और तब से कोई सुनवाई नहीं हुई।
मामले को लेकर माले नेता राजेश सिन्हा ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और कहा कि इस लापरवाही की शिकायत विधायक कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और सीसीएल प्रबंधन से की जाएगी। स्थानीय नेता चुन्नू अंसारी की अगुवाई में ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सीसीएल ऑफिस में बड़ा आंदोलन करेंगे।



