गिरिडीह : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए शनिवार को सदर अस्पताल में आयोजित प्रेस वार्ता में MDA कार्यक्रम की जानकारी दी गई। सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर कमलेश्वरी प्रसाद और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिले के 17 लाख 96 हजार 517 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी। 10 फरवरी से 25 फरवरी तक सभी प्रखंडों में यह अभियान चलेगा, जहां प्रशिक्षित वॉलंटियर घर-घर जाकर दवा वितरित करेंगे। 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं दी जाएगी।



