गांडेय प्रखंड : पंडरी और ताराटांड़ पंचायत के दौरे में पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने कहा कि जरूरतमंद गरीबों को आवास मिलने में घूसखोरी सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं होने से गरीबों को आवास के लिए रिश्वत तक देनी पड़ रही है, जो अत्यंत दुखद है।
उन्होंने एक बुजुर्ग विधवा महिला का उदाहरण दिया, जिनका कच्चा मकान बारिश में गिर गया, लेकिन फिर भी उन्हें आवास नहीं मिला और रिश्वत लेने की शिकायत सामने आई। यादव ने इस मुद्दे पर संघर्ष की आवश्यकता पर जोर दिया और 22 फरवरी को गांडेय में होने वाले किसान-मजदूर सम्मेलन में भाग लेने की अपील की।



