असुरहड्डी वन क्षेत्र में अवैध बैरल खनन के खिलाफ वन क्षेत्र पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने मिलकर कड़ी कार्रवाई की। निर्देश पर जेसीबी मशीन से डोजरिंग की गई, जिससे खनन कार्य को रोका जा सका।
इस कार्रवाई में लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, थानसिंघडीह थाना प्रभारी नीरज कुमार, गवान वन प्रक्षेत्र के प्रभारी वनपाल राजेंद्र प्रसाद, उप वन परिसर अधिकारी सुधीर कुमार बेसरा, सुरेश महतो, आलोक मोहन पांडे, रबीश कुमार, शशि कुमार, अक्षय कुमार, गौतम दास और रंजीत प्रभाकर सहित थाना सशस्त्र बल की टीम भी मौजूद रही। यह कार्यवाही अवैध खनन के खिलाफ कड़ी मुहिम का हिस्सा है, जो स्थानीय वन क्षेत्र की सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।



