गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के बोडो में विवादित जमीन को लेकर एक पक्ष ने वार्ड नंबर 4 के पार्षद मुर्तबा मिर्जा उर्फ पप्पू पर मारपीट करने और जबरदस्ती जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस बाबत पहले पक्ष के उमेश साव ने बताया कि मेरी दादी स्वर्गीय सेवकी देवी के नाम पर बोडो में खाता नंबर 53 रखवा 12 डिसमिल एवं 6 डिसमिल जमीन कुल 18 डिसमिल जमीन है। जिसको जबरदस्ती वार्ड पार्षद मुर्तबा मिर्जा उर्फ पप्पू द्वारा कब्जा करना चाह रहा है। मना करने पर हम लोगों को अपहरण करने की धमकी दी जाती है। साथ ही मारपीट भी किया गया। इधर इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद मुर्तबा मिर्जा उर्फ पप्पू ने बताया कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया गया है वह बे बुनियाद है।
इस जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। बताया कि उमेश साव के पिता भोला साव पूर्व में फिरोज अंसारी मुख्तार शेख और कविता देवी के नाम एग्रीमेंट कर चुका है। इन सभी में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसको समाप्त करने के लिए वार्ड पार्षद होने के नाते हम पहुंचे हुए थे। हम जमीन का जो तय राशि है वह देकर खरीदने के लिए तैयार है। इसका एग्रीमेंट भी किया हुआ है।



